भदोही, जनवरी 19 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने फ्राड पीड़ित के खाते में 10 हजार रुपये वापस कराने का काम किया। मुसूक अहमद निवासी चकसाहब, सागररायपुर थाना गोपीगंज ने शिकायत किया था। 10 हजार रुपये का फ्रॉड गूगल पे के जरिए करने की बात कही थी। उसके बाद से वह परेशान चल रहे थे। साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत किया था। उसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर पैसा वापस कराने का काम किया। साइबर फ्राड़ के बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया गया। साथ ही फ्रॉड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार राय, प्रभारी साइबर (निरीक्षक अपराध) अजय विक्रम यादव, सुनील वर्मा एवं रति त्रिवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...