मेरठ, दिसम्बर 3 -- दौराला। दिल्ली दून हाइवे पर सकौती अंडर पास के सामने चेकिंग कर रही पुलिस ने बागपत के थाना दोघट ग्राम दाह निवासी एक तस्कर को 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ लिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और विधिक कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमनकुमार सिंह ने बताया कि सकौती चौकी इंचार्ज केके गौतम,उपनिरीक्षक आकाशदीप और पुलिस टीम के साथ सकौती अंडर पास के सामने चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पैदल आ रहे एक युवक की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी, तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक भागने लगा। जिस पर पुलिस ने भाग रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक थैले में 10 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस गांजा समेत आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ मे...