जौनपुर, दिसम्बर 21 -- बदलापुर,हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने फोरलेन हाइवे के किनारे होटल संचालन करने वाले डेढ़ दर्जन होटल संचालकों को शुक्रवार की देर शाम नोटिस देकर कहा कि सड़क पर वाहन न खड़ा करें न करने दें। चेतावनी दी गई कि किसी भी कीमत पर होटल के आसपास फोरलेन हाइवे पर चार पहिया या बड़े वाहन खड़े मिले तो संबंधित होटल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सीओ सुनील चंद्र तिवारी ने कहा कि जिन होटल/ढाबों के सामने वाहन खड़े पाए जाएंगे उन वाहन स्वामियों के साथ-साथ होटल संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...