बदायूं, नवम्बर 7 -- बिसौली, संवाददाता। होटल में गुरुवार को पुलिस ने उस समय छापा मारा जब होटल में स्कूल ड्रेस में छात्राओं के आने-जाने की सूचना मिली। कार्रवाई की भनक लगते ही संचालक मौके से फरार हो गया। होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी, जिस पर आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए होटल को बंद कर जांच शुरू की। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबतोरी रोड का है। यहां पिछले कई महीनों से एक होटल में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि होटल में स्कूल ड्रेस में छात्राएं आती-जाती दिख रही हैं। बताया गया कि होटल में अनैतिक गतिविधियां चलने का संदेह है, जिससे मोहल्ले में लंबे समय से नाराज़गी थी। इस बीच, छात्राओं के होटल में प्रवेश और निकलने का क...