मधेपुरा, दिसम्बर 1 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई अतुल कुमार, एसआई मो मोईम पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शनिवार रात एक बाइक चालक के पास से एक कट्टा, चार कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त किया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सुखासन नहर पुल के समीप कोड़लही की ओर से आ रहे एक बाइक रोक कर चालक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान बाइक चालक सूरज कुमार पासवान की कमर से एक कट्टा, पैंट की जेब से चार कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस दौरान बाइक जब्त करते हुए सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि...