मोतिहारी, जून 18 -- सुगौली। निज संवाददाता पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या एवं आर्म एक्ट के आरोपी को सोमवार की रात टॉल प्लाजा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी तुरकौलिया थाना के सेमरा भूमिहारी टोला निवासी संजय ठाकुर का पुत्र आयुष ठाकुर उर्फ जानू है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व से अरेराज थाना में हत्या कांड व तुरकौलिया के आर्म्स एक्ट का आरोपित बताया जाता है। इस बाबत आरक्षी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से हथियार के साथ बदमाश टॉल प्लाजा के समीप जमा हैं। जिसको लेकर की गई छापेमारी के दौरान सेमरा भूमिहारी टोला निवासी संजय ठाकुर का पुत्र आयुष ठाकुर उर्फ जानू को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक पस्टिल सहित एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। उस पर पूर्...