बदायूं, अक्टूबर 8 -- नगर के मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर में खड़ा एक पुराना यूकेलिप्टिस का पेड़ मामूली हवा के चलते सोमवार की शाम एक मकान के ऊपर गिर गया। इससे मकान में काफी नुकसान हो गया। इससे सड़क से गुजर रहे लोग बाल बाल बचे। कोतवाली पुलिस ने पेड़ को हाइड्रा की मदद से हटवाया। जिसके कारण मुख्य बाजार का आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। व्यापारी नेता मुबीन फरीदी ने बताया पुलिस चौकी में कई वर्ष पुराना यूकेलिप्टस का पेड़ मामूली हवा के चलते मुनीश्वर राठी के मकान के ऊपर गिर गया। जिससे मकान में काफी नुकसान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...