भभुआ, फरवरी 18 -- पेज तीन की खबर पुलिस ने सड़क पर खडे़ वाहनो को हटवाया भभुआ। शहर के एकता चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक मुख्य सड़क पर खडे़ वाहनो को नगर थाना व यातायात थाना पुलिस ने सख्ती से किनारे हटवाया। आवागमन में परेशानी को देखते हुए वाहन चालको को हिदायत दिया कि अगर जल्द वाहन को सड़क से नही हटाते है तो उनपर फाइन करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वही शहर के कचहरी मुख्य सड़क पर नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहनो की जांच कर उनके दस्तावेजो को देखा गया। नगर थाना पुलिस के अफसरो ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर बिना दस्तावेज वाले वाहनो को जब्त किया गया। हि.प्र. नगर पुलिस ने विभिन्न बैंको की जांच की भभुआ। शहर के विभिन्न बैंको की नगर थाना के पुलिस अफसरो ने जांच कर सुरक्षा में तैनात जवानो को चौकस रहने का निर्देश जारी किया। पुलिस अफसर ने बैंको की सुरक्षा में तैनात ...