सहारनपुर, अगस्त 4 -- नकुड़। पुलिस ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर चालान किया है। रविवार को पुलिस टीम को गांव सिरसला के जंगल में जिंदा हसन के बाग से स्मैक की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो वहां इसी गांव के खुर्शीद को घूमते देखा। पुलिस नजदीक पहुंची तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर खुर्शीद के पास से पचास ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...