रुद्रपुर, फरवरी 11 -- गदरपुर। गदरपुर पुलिस ने 83 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सोमवार देर सायं नवाबगंज अलखदेवा कट के थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने खुद को यूपी जिला रामपुर थाना बिलासपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह बताया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 83 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने मिलक जिला रामपुर के अर्जुन सिंह से तस्करी करने की बात स्वीकार की है। जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पकड़ने वाले टीम में पुलिस क्षेत्राधि...