टिहरी, अगस्त 31 -- थाना देवप्रयाग व मुनिकीरेती पुलिस ने थानाक्षेत्र के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर विभिन्न कानूनी जानकारियों दी। पुलिस ने इस मौके पर कहा कि किसी भी परेशानी में पुलिस की मदद लें और पुलिस के नशा विरोधी अभियान सहयोग प्रदान करें। देवप्रयाग में बछेलीखाल पालिटेक्निक कालेज तथा मुनि की रेती में आआईएमटी कालेज में नशा मुक्त, साइबर क्राइम, महिला व बालकों से संबंधित अपराध एवं यातायात नियमों जागरूकत कार्यक्रम चलाकर अहम जानकारियां दी। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर क्राइम, महिला व बाल अपराध, पाक्सो एवं नशा जैसे गंभीर अपराधों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। फाइनेंशियल फ्रॉड, महिला एवं बालकों से संबंधित अपराध, पॉक्सो एवं अन्य अपराधों पर संबंधित मामलों में टोल फ्री नंबरों में 1930, 1090 व 112 पर सूचना दे...