अयोध्या, अगस्त 2 -- रुदौली। एलएसडीपी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसमें कोतवाल संजय मौर्य ने वाहन चालकों और सुरक्षा गार्ड्स के साथ चर्चा की। उन्होंने वाहन संबंधी विभिन्न दिशा-निर्देश दिए और वाहनों की जांच की। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को मानक के अनुरूप गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाना चाहिए। बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना चाहिए। सभी वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। निरीक्षण में सभी वाहनों में फायर संबंधी यंत्र, जीपीएस सिस्टम और कैमरा की जाचं की। इस दौरान प्रधानाचार्य आदित्य पाठक, उप प्रधानाचार्य आरबी सिंह, जैनेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...