देवघर, नवम्बर 19 -- सारठ,प्रतिनिधि। मंगलवार देर रात को थाना प्रभारी दीपक कुमार साह के नेतृत्व में थाने की पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर सारठ मुख्य चौक समेत बाजार में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने सड़क के किनारे सब्जी फल व अन्य ठेला लगाने वालों को संभावित दुर्घटना से बचने के लिए दुकान हटाने का निर्देश दिया। वहीं सड़क किनारे स्थित मिठाई दुकानों के सामने सड़क पर खड़े वाहन को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावे चौक चौराहों पर अनावश्यक पार्किंग व भीड़ भाड़ को हटाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...