आजमगढ़, सितम्बर 12 -- आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने वीजा समाप्त हो जाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के 20439 रुपये पीड़ित के बैंक खाता में वापस कराया। हरैया हिरनी गुल्लीगढ़ निवासी श्रीराम दवर के दामाद अशोक कुमार दुबई में रहते हैं। दामाद के फेसबुक आईडी से साबइर जालसाज ने पांच फरवरी को फोन कर वीजा समाप्त होने की बात की। वीजा जारी करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने बताए गए खाता में 50 हजार रुपये भेज दिया। इसके बाद उससे एक लाख रुपये की मांग की गई। साइबर फ्राड की जानकारी होने पर श्रीरामदवर ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जांच कर रहे उप निरीक्षक विश्वजीत पांडेय, आरक्षी शहादत अंसारी ने रुपये को होल्ड करा दिया था। विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित के बैंक खाता में 20429 रुपये वापस कराए। किशोरी से छेड़खानी का आरोपी धराया आजमग...