फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- नूंह। साइबर थाना नूंह पुलिस ने सेक्सटॉर्शन और ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जहीर अब्बास निवासी गांव बनारसी, थाना पिनंगवां के रूप में हुई है। आरोपी फर्जी सिम और बैंक खातों के जरिए लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, जहीर अब्बास पहले एक निजी कंपनी में काम करता था। नौकरी छूटने के बाद उसने साइबर फ्रॉड का रास्ता अपना लिया। आरोपी ने फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती की और चैटिंग के दौरान अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे। उसने फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाकर इन खातों से लेनदेन किया। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि अब तक वह 60 से 70 हजार रुपये ठग चुका है, जिन्हें उसने मौज-मस्ती में खर्च कर दिया। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, फर्जी सिम और दस्तावेज...