बागेश्वर, अक्टूबर 14 -- बागेश्वर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके के निर्देशन में पुलिस ने जिले में जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों, नागरिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। कोतवाली बागेश्वर तथा कौसानी पुलिस ने विद्यालयों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को डिजिटल सुरक्षा, साइबर ठगी, इंटरनेट मीडिया सतर्कता तथा आनलाइन गेमिंग के नुकसान के बारे में जानकारी दी। नागरिकों को संदिग्ध गतिविधि होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या स्थानीय पुलिस से संपर्क करने को कहा। अभियान में नशे, भांग की खेती, महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध, बाल श्रम व अवैध किरायेदारी के प्रति भी जागरूक किया गया। नागरिकों को उत्तराखंड पुलिस एप एवं गौराशक्ति एप के माध्यम से सुरक्षा और सूचना देने की स...