रामपुर, अगस्त 8 -- मिलकखानम। थानाध्यक्ष निशा खटाना ने माह के पहले थाना क्षेेत्र के माटखेडा़ के दसमेश पव्लिक स्कूल पंचायत सचिवाल्य और ग्रामीण अंचल में साइवर अपराध के चलते क्षेत्र के ग्रामीणो और स्कूली छात्र-छात्राओ को साइवर अपराध से बचने,महिला सम्बंधीअपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1930साइवर अपराध 1990 वूमेन पावर लाइन181 महिला हैल्प लाइन की जानकारी दी और उससे हाेने वाले नुकशान के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...