मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- भीम आर्मी के अध्यक्ष एवं नगीना सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के आसपा सांसद चन्द्रशेखर आजाद को मुजफ्फरनगर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मेरठ जाने से रोक लिया। इस दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शहीद बचन सिंह चौक पर करीब चार घंटे तक सांसद और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी झड़प, नोकझोंक होती रही। शहर में भोपा रोड और रेलवे रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने चन्द्रशेखर आजाद के काफिले को रोकने के लिए बीच सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर दी। सांसद चन्द्रशेखर मेरठ में हुए सोनू उर्फ रोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर उसके परिजन से मिलने जा रहे थे। बाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सांसद को लेकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर वार्ता कर उन्हें वापस सहारनपुर भेज दिया गया। बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सोनू कश्यप की कुछ दिन पूर्व मेरठ में...