मेरठ, मार्च 20 -- लिसाड़ीगेट पुलिस ने मंडी में बिकने जा रहे सरकारी बाजरे की तकरीबन 40 बोरियां पकड़ी हैं। संबंधित विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी है। अनुमति मिलने के साथ ही मुकदमा दर्ज होगा। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में सरकारी दुकानों पर बिकने के लिए आने वाला बाजरा नवीन मंडी ले जाया जा रहा है। पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके से वाहन को पकड़ लिया। वाहन में तकरीबन 40 से ज्यादा बाजरे की बोरियां लदीं थीं। हालांकि उन पर कोई सरकारी मोहर नहीं थी। इसके बाद पुलिस वाहन को लेकर थाने आ गयी और खाद्य विभाग की टीम को सूचना दे दी। विभाग से एआरओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार की। वाहन चालक का नाम खालिद निवासी खुशहालनगर बताया जा रहा है, जिसका कहना है कि वह कांच के पुल से मंडी यह बाजरा लेकर जा रहा था। यह जांच की जा...