हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- रामनगर। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने रविवार को रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाकर कार्यवाही की। किराएदार, फड़-फेरी, ठेले समेत करीब 450 लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस एक्ट व एमवी एक्ट के कुल 58 चालान और संयोजन शुल्क 12500 रूपये जमा कराया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, महेंद्र प्रसाद, एसआई जोगा सिंह, तारा सिंह राणा, मालधनचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, एसआई राजकुमारी, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...