सीतापुर, जनवरी 25 -- सीतापुर, संवाददाता। हिंदू कन्या महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संचालन डॉ. वंदना सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत डॉ. अंजना रामजी यादव द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नेहा कुमारी द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस विभाग से अंजलि श्रीवास्तव एवं पिंकी सिंह ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। समाजशास्त्र विभाग की शिक्षिका डॉ. पुष्पा देवी गुप्ता ने भी छात्राओं को यातायात के नियमों को बताया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं, छात्राओं एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

हिंदी ह...