रुडकी, अप्रैल 22 -- कस्बे के मोहल्ला नई मंडी में निर्माणाधीन मकान के पास मंगलवार को नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान किया है। एस आई रविंद्र कुमार ने बताया कि कस्बे के मोहल्ला नई मंड़ी में ललित कुमार मकान का निर्माण कर रहा है। नाली निर्माण को लेकर पड़ोस के मदन व उसके भाई द्वारा नाली निर्माण को लेकर विरोध किया गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में ललित कुमार घायल हो गया। ललित की तहरीर के आधार पर मदन सिंह का शांतिभंग में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...