आगरा, जनवरी 30 -- राष्ट्रीय शहीद दिवस पर गुरुवार को पुलिस कार्यालय में शहीदों को याद किया गया। इस दौरान एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा थाना स्तर पर ही शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया। पुलिस कार्यालय पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश कुमार भारती समेत अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। एसपी ने बताया कि जनपद के सभी थानों पर संबंधित थाना प्रभारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...