कोटद्वार, फरवरी 17 -- नगर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दृष्टि से पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने पुलिस बल के साथ कोटद्वार के प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर कारोबारियों एवं जागरूक लोगों से संपर्क कर अपराधमुक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान देते हुए पुलिस की हरसंभव मदद करने की अपील की। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में संदिग्धों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कड़े कदम उठा रही है। बताया कि अब पुलिस की संदिग्ध एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर है। पैदल मार्च के दौरान होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों आदि सार्वजनिक जगहों पर आकस्मिक चेकिंग भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...