समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत वार्ड 12 स्थित सड़क पर डिलेवरी के लिए बाइक पर ले जा रही विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस को देख धंधेबाज मौके से फरार हो गया। उजियारपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शराब और बाइक को जब्त कर धंधेबाज के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। बरामद शराब की मात्रा 21.6 लीटर बताया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार मंगलवार की पुलिस वाहन रात्रि गश्ती में उक्त रास्ते से गुजर रही थी। इसी बीच बाइक सवार को रोका गया। इसी पर पुलिस को देख बाइक सवार धंधेबाज फरार हो गया। जबकि पुलिस एक बोरी में बंद शराब की बोतलें और बाइक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने कहा धंधेबाज की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...