भभुआ, सितम्बर 27 -- भभुआ। बसौनापुर मोड़ के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 51 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि यूपी के बदायूं जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी दिनेश रावत के 34 वर्षीय पुत्र मुदित किशोर रावत को पकड़ा गया है। वह यूपी से शराब लेकर कार से आ रहा था। उसे न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया। चोरों ने वार्ड छह के घर से की चोरी भभुआ। शहर के वार्ड 6 में चोरों ने घर से चोरी कर ली। बधार में बिखरा सामान मिला है। पीड़ित अनिल राम ने बताया कि गुरुवार की रात पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। इसी दौरान चोरों चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह परिजनों की नींद खुली तो सामान बिखरा देख आशंका हुई। सामान गायब थे।...