सीवान, मई 16 -- नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के एक करकटनुमा घर में रखे शराब को पुलिस ने सूचना के आधार पर बरामद किया है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि सूचना मिली की सिरिसिया गांव में एक युवक अपने करकटनुमा घर में बिक्री करने के लिए शराब छिपाकर कर रखा गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिरिसिया गांव में छापेमारी कर घर में रखे दो सौ पच्चीस बोतल शराब बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शराब बरामदगी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...