मोतिहारी, दिसम्बर 27 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र में अवैध शराब धंधेबाज के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दामोवृत्ति चंवर में छापेमारी की। पुलिस टीम नाव के सहारे चंवर में पहुंची, जहां अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठियों का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही करीब दो हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब के घोल को विनष्ट किया गया। पुलिस ने शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों को भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान 35 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने मौके से अवैध शराब कारोबार में संलप्ति तीन कारोबारियों रामदेव राम, गुडू सहनी और गोलू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया...