गोंडा, अगस्त 29 -- गोण्डा, संवाददाता। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 103 गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लयू) वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिले के सभी थानो के कार्यवाही कर सभी आरोपियों का गुरुवार को चालान कर दिया गया। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर वांछित-वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान जिलेभर में चलाया गया। अभियान के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने 12, देहात कोतवाली पुलिस ने 05, इटियाथोक पुलिस ने 02, खरगूपुर पुलिस ने 9 वारंटी पकड़े। इसी तरह अन्य थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्यवाही कर सभी आरोपियों का गिरफ्तारी के बाद चालान किया गया। ये कार्यवाही एसपी के निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन किया गया और वांछित-वारंटियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...