मथुरा, जून 11 -- कोतवाली पुलिस टीम ने नये बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड से मंगलवार रात चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे चोरी की बाइक, असलाह बरामद कर चालान किया। पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मंगलवार रात उप निरीक्षक मांगे राम पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। तभी देर रात बस स्टैंड पर माल गोदाम रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोक कर कागजात मांगे। इस पर युवक सकपका गया और कागजात नहीं दिखा सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये युवक ने अपना नाम रिंकू निवासी नगला जऊपुरा,सिंदरा नगर,आगरा ने बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी की बाइक,तमंचा,कारतूस बरामद किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...