गंगापार, अगस्त 25 -- कौंधियारा पुलिस टीम ने सोमवार को न्यायालय से निर्गत वारंट पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रमाशंकर पुत्र राघोराम निवासी सौरों, उमसेनपुर थाना सरायममरेज को गिरफ्तार किया। वह इन दिनों मयापुरी कॉलोनी नैका, दुर्गा मंदिर के पास थाना झूंसी, प्रयागराज में रह रहा था। झूंसी पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया। अभियुक्त पर चेक बाउंस मामले में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...