रुडकी, मई 2 -- गंगनहर पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर वारंटियो के विरुद्ध अभियान चलाकर एक वारंटी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि शिवम निवासी पुरानी तहसील पुराने मुकदमे में कोर्ट में पेश नहीं हो सका था। उसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपी के न्यायालय से गैर जमानती वारंटी जारी हुए थे। शुक्रवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...