श्रीनगर, मई 8 -- श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों,किरायदारों के सत्यापन जाँचने के लिये अभियान चलाया। सत्यापन अभियान के तहत पुलिस टीम ने मकान मालिकों व भवन स्वामियों द्वारा अपने किरायेदार, नौकर आदि का सत्यापन नहीं करवाये जाने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की। श्रीनगर कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया अभियान के तहत कुल 215 किरायेदारों, मजदूरों, रेड़ी और ठेली वालों का भौतिक सत्यापन किया गया। वहीं आठ मकान मालिकों का अपने किरायेदार व नौकरों का सत्यापन न कराये जाने पर कुल अस्सी हजार रुपये का चालान काटा गया है। कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...