बुलंदशहर, जून 19 -- पुलिस ने गुम या खोए हुए छह मोबाइल फोन को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया इन सभी खोए व गुम हुए मोबाइलों की शिकायत सरकारी पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर के माध्यम से प्राप्त हुई थी। एसएसपी के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में गुलावठी पुलिस टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल छह मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंप दिए गये है। मोबाइल प्राप्त कर स्वामियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। मोबाइल पाने के बाद लोगों ने बताया कि वह मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...