आगरा, नवम्बर 5 -- हाईटेक जमाने में ज्यादातर लोगों के हाथ में एडरॉयड मोबाइल हैं। महंगे आते हैं। मोबाइल खो जाएं, तो चेहरे की हंसी उड़ जाती है। लोग घबरा जाते हैं। खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाए, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं होता। बुधवार को ऐसा ही हुआ। ऐसे एक-दो पीड़ित नहीं 210 लोग थे। जिनके खोए और चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने उन्हें वापस लौटाए। पीड़ित यही बोले कि शिकायत तो दर्ज करा दी थी, मगर भरोसा नहीं था कि मोबाइल मिल जाएगा। पुलिस का दावा है बरामद मोबाइल की कीमत करीब 42 लाख रुपये है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया उनके कार्यालय में खोया पाया सेल है। सर्विलांस टीम की मदद से खोए हुए मोबाइल बरामद किए जाते हैं। पिछले दो माह में आई शिकायतों पर सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी। एक-एक करके मोबाइल बरामद किए जा रहे थे। किसी का मोबाइल जेब से गि...