आगरा, सितम्बर 8 -- आगरा पुलिस ने चोरी, लूट और गुम हुए 296 मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित हॉल में डीसीपी सोनम कुमार ने पीड़ितों को उनके मोबाइल सौंप दिए। हाथ में मोबाइल आते ही उनके चेहरे खिल उठे। पीड़ितों ने पुलिस का धन्यवाद दिया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया लगातार थानों पर मोबाइल गुम होने, लूट की शिकायतें मिली थीं। पिछले तीन माह से मोबाइल को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस और एसओजी टीम प्रयासरत थी। आगरा पुलिस द्वारा सीईआईआर द्वारा गुम हुए मोबाइलों की तलाश की गई। अंतत: सफलता मिली और 296 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद कर लिए गए। डीसीपी सिटी ने बताया बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 44 लाख 40 हजार रुपये है। वहीं पीड़ितों का कहना है कि वह अपने गुम और लूट हुए मोबाइलों की मिलने की आस छोड़ चुके थे, लेकिन पुलिस ने नई तकनीक का सहारा लेकर हम...