सोनभद्र, जुलाई 16 -- सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। अमित कुमार शाह निवासी ग्राम मालवा थाना माड़ा के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है।घटना में शामिल 2 आरोपियों को कर्सुआराजा से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि फरार तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। बीते 8 जुलाई की रात करीब 9 बजे अपने कियोस्क शाखा बंद कर घर जा रहे अमित कुमार शाह को लाठी डंडों से लैस 3 नकाबकोशों ने मारपीट कर उनसे 26 हज़ार 800 रुपये, हिसाब की कापी रजिस्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, दो चाभी, दो मोबाइल लूट लिया था। इस बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नितीष कुमार शाह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मलगा एवं संजय कुमार साकेत उर्फ रावण उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कर्सुआराजा पुलिस चौकी बंधौरा को कर्सुआराजा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक लाख रुपये नगद समेत 60 हज़...