बरेली, जनवरी 26 -- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने सिंचाई कर रहे किसान का मोबाइल लूटने वालों गिरफ्तार जेल भेज दिया। एसओ प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने उप निरीक्षक हरवीर सिंह आदि के साथ एएनए कॉलेज से रबर फैक्ट्री जाने वाले रोड पर छापा मारकर लूट के आरोपी मोनिस एवं कासिम निवासी अगरास को गिरफ्तार कर लिया। लूट में प्रयुक्त बाइक, चाकू एवं एक मोबाइल बरामद किया। एसओ ने बताया गत 23 जनवरी को सफरी गांव निवासी ग्रामीण गेहूं की सिंचाई कर इंजन खेत से निकाल रहा था। बाइक से पहुंचे दोनों आरोपियों ने चाकू दिखाकर ग्रामीण का मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...