फिरोजाबाद, नवम्बर 26 -- थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से पीड़ित से लूटा गया सामान व नगदी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल थाना बसई मौहम्मदपुर ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान लूट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके बारे में पुलिस को पता चला था। पुलिस ने उसे ईधोन पुल के समीप से पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम विपिन कुमार पुत्र महेश चन्द्र बताया है। वह नगला चूरा थाना बसई मौहम्मदपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड आकाश यादव (पीडित), आधार कार्ड नाम रवि यादव (पीडित), 220 रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...