उरई, दिसम्बर 19 -- कोंच। कोंच पुलिस की पहल आखिरकार रंग लाई और कस्बे से लगभग एक माह पहले लापता हुए किशोर देव पटेल को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसे गाजियाबाद से बेहद कमजोर हालत में पाया गया, जिसके बाद परिजन उसे अपने घर ले आए हैं। जवाहर नगर निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र देव पटेल 15 नवंबर की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पिता महेंद्र सिंह ने कोंच कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाल अजीत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने स्कूल जाने वाले मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित स्थानों पर छानबीन की। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई। लगभग एक महीने की...