बदायूं, फरवरी 26 -- दबतोरी, संवाददाता। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। 24 फरवरी को जब बारात पहुंची तभी किसी ने डायल 112 पर फोन कर बाल विवाह की सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व यूपी 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर बाल विवाह को रुकवा दिया और वर पक्ष को समझाकर बारात को वापस लौटा दिया। मंगलवार को पुलिस ने लड़की को उसकी माता के साथ कोतवाली बिसौली बुलाया, जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर बदायूं भेज दिया गया। वहां बाल कल्याण समिति के समक्ष उसे पेश किया जाएगा। बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके कई जगहों पर चोरी-छिपे बाल विवाह कराए जाते हैं। फिलहाल बिसौली कोतवाली के एक गांव में नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, लेकि...