उरई, मई 5 -- जालौन। नगर क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के बाल विवाह की सूचना पर सीडब्ल्यूसी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी को रूकवाया। साथ ही दूल्हे को कोतवाली लाकर पुलिस पूछतांछ कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी कल्लू के बेटे खालिद का निकाह पड़ोस में ही रहने वाले घसीटे की बेटी किस्वत (16) के साथ करीब एक माह पूर्व तय हुआ था। दोनों पक्षों के शादी के कार्ड बंट चुके थे। शुक्रवार की रात हल्दी की रस्म अदा की गई और शनिवार को मेंहदी की रस्म हुई। रविवार को विवाह की तैयारियां चल रही थीं। घर के बाहर टैंट सजे थे और मेहमानों के लिए खाने का इंतजाम चल रहा था। तभी किसी ने दुल्हन के नाबालिग होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफयर कमेटी) के सदस्यों के साथ एसआई राज...