फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- शिकोहाबाद में युवती को झांसी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है। पुलिस युवती को न्यायालय में प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। युवती के बयान के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों पर आगे की कार्यवाही करेगी। इटावा क्षेत्र की युवती ने आवास-विकास कॉलोनी निवासी लव कुमार पर आरोप लगाया था कि फरीदाबाद में नौकरी के दौरान उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका कई बार यौन उत्पीड़न भी किया। पीड़िता ने थाने में आरोपी युवक लव कुमार, उसके पिता सोनील तथा मां रानी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर क्राइम रंजना गुप्ता ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है। सोमवार को न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराये जाएंगे। बयान के आधार...