चम्पावत, सितम्बर 9 -- टनकपुर। पुलिस ने एक युवक से 1.208 किलो चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक नवाबगंज बरेली का निवासी है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि सीओ वंदना वर्मा के निर्देश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान ककराली गेट टनकपुर से चम्पावत को जाने वाली सड़क पर दीपक कुमार शर्मा की तलाशी के दौरान चरस बरामद की गई। पुलिस टीम में कोतवाल चेतन रावत, एसआई ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, मतलूब खान तपेंद्र जोशी, कांस्टेबल मोहित जोशी, उमेश राज और संजीव कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...