पिथौरागढ़, मई 1 -- पिथौरागढ़। दो मई से शुरू होने वाली आदि कैलाश यात्रा के सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जिला पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में गुंजी में अस्थाई थाना स्थापित कर वहां 224 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। जिससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...