रुडकी, मई 18 -- पुलिस ने रविवार को मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि नागल पलुनी निवासी धर्मवीर ने अपनी मोटरसाईकिल चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गंगनहर पटरी से एक मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी दिलशाद निवासी लद्दावाला मुजफ्फरनगर को न्यायालय में पेश कर दिया। जिसे बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...