गया, फरवरी 25 -- खिजरसराय थाना क्षेत्र के बकथर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि सोमवार शाम को मामूली विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसमें उपेंद्र यादव सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मगध मेडिकल में कराया जा रहा है। इस मामले में राजेश कुमार ने खिजरसराय थाना में आवेदन देकर पूर्व मुखिया जयराम यादव, अशोक यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कमलेश राम ने बताया के प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...