फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- थाना दक्षिण पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। पुलिस को मारपीट के मामले में उनकी तलाश थी। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिण ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को सुहाग नगर चौराहा से पकड़ा है। पकड़े अभियुक्तों का नाम पता रामनरेश पुत्र जगदीश तथा अमन पुत्र रामनरेश निवासी 4/256 सुहाग नगर थाना दक्षिण बताया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों की मारपीट के मामले में तलाश थी। उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...