सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के मझगवां गांव की रायसा बानो पत्नी मोहम्मद रईस का पड़ोसी से भूमि विवाद है। आरोप है कि विपक्षियों ने रविवार शाम रायसा बानो एवं अलसयज को मारापीटा। इससे दोनों को काफी चोट आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नवाब अली, नूर मोहम्मद, हासीम के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। ..................... दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ केस कादीपुर। बाइक सवारों को टक्कर मारने के केस में पुलिस ने दुर्घटनाकारित पिकअप चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मझगंवा विजय कुमार और विवेक 10 फरवरी को बाइक से करपी गांव जा रहे थे। सूरापुर मुडिला डीह रोड पर नाले के पास दोस्तपुर की तरफ से आए पिकअप ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कादीपुर लाया गया। रविवा...