टिहरी, जून 28 -- थाना चंबा की कुमाल्डा चौकी के तहत एक चार साल के बच्चे के साथ गुम हुई महिला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार भी जताया है। पुलिस की मीडिया सेल के अनुसार बीती 26 जून की शाम को पट्टी सकलाना के ग्राम भरवाकाटल निवासी मनीष पुत्र बलबीर मिस्त्री ने चौकी कुमाल्डा में सूचना दी कि उनकी पत्नी अनीता देवी 4 साल के बेटे को साथ लेकर बीती 24 जून को बिना बताये कहीं चली गई है। कुछ लोगों ने महिला को गाड़ी देहरादून के लिए जाते हुए देखा है। जिस पर चौकी पुलिस ने टीम बनाकर महिला की तलाश शुरू की। गहन तलाश के बाद पुलिस ने महिला को बच्चे के साथ देहरादून के सहस्रधार रोड ग्राम कृषाली से बरामद किया है। जिसके बाद महिला को उसके पति व परिजनों के सुपुर्द किया। महिला ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि उसकी शादी को 5-...